-हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महम रैली में खोला चुनावी पिटारा -कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्ग दम्पतियों को 6 हजार पेंशन सहित कई घोषणाएं –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– कृष्ण राज अरुण –
SAMAJJAGRAN24TV.COM
चंडीगढ – महम ( कंट्री एन्ड पॉलिटिक्स डेस्क )
हरियाणा में कांग्रेस के विपक्ष नेता बीएस हुड्डा ने 6 हजार की बुजुर्ग को पेंशन हर महीने मिलेगी जबकी गरीब वंचित परिवार को सौ गज प्लाट – पीले कार्ड मुप्त रासन – 2 लाख युवाओं को रोजगार की स्थाई नुक़्तियाँ करेगी उनकी सरकार – अनाप शनाप पोर्टल सिस्टम खत्म करेगी –
महम रैली में चुनावी बिगुल बजते ही हरियाणा कांग्रेस के विपक्ष नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हरियाणा में बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन हर महीने उनके खाते में जमा होगी और केवल पांच सौ रूपये में महिलाओं को गैस सिलेंडर हर परिवार को मिलेगा। मुप्त रासन के लिए पीले कार्ड होंगे जबकि वंचित परिवारों को 100 प्लाट दिए जायेंगे। जबकि 300 यूनिट मुफ्त बिजली भी हर घर को दी जाएगी।
पूर्व सीएम विपक्ष कांग्रेस लीडर महम में रैली करते उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार बनते ही युवाओ को अपने कार्यकाल में 2 लाख स्थाई नौकरी देगी। उन्होंने कहाकि लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा में चुनाव होने हैं जिसका परिणाम कॉग्रेस हक़ में इस बार जनता का मूड बन चूका है कि जनता हक़ में कांग्रेस सरकार मिलेगी ।
उन्होंने खिलाड़ियों के लिए कहा पदक लाओ -पद सुविधा सम्मान पाओ निति लागू करेगी। कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन निति लागू होगी। जबकि पिछड़ा वर्ग किरर्मी लेयर आय सीमा बढ़ाकर 6 लाख से बढ़ाकर दस लाख की जाएगी। किसानो के लिए कर्ज माफ़ी योजना बनाई जाएगी।
हुड्डा ने हुंकार भरते कहा की इस चुनाव में चुनावी बिगुल बज चुका है, केंद्र के साथ हरियाणा में भी सरकार बदलने का समय है। पहले लोकसभा का चुनाव है, फिर विधानसभा का चुनाव। यह निश्चित दिख रहा हैकि लोकसभा चुनाव के परिणाम का पूरा असर विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
