रूस और यूक्रेन के बीच परमाणु खतरा टालने में भारत की शांति दूत पहल कामयाब थी-सीएनएन की रिपोर्ट में उजागर -दखल दिया था पीएम मोदी ने –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
-कृष्णराज अरुण –
-कंट्री एन्ड पॉलिटिक्स पत्रिका –
(SAMAJJAGRAN24TV.COM)
नई दिल्ली– दुनिया की नजरें इस वक्त भारतीय राजनिति विदेश मामलों में गूढ़ कुटनीज्ञ राजनैतिक रिश्तों की पहल में अब्बल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर गंभीरता पूर्वक नजर टिकाये हुए है क्योंकि पहली दखल के बाद रूस और यूक्रेन के बीच परमाणु युद्ध का खतरा टाला जा सका था । यह दावा किया है दो शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने। ऐसी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच 2022 के फरवरी में शुरू हुआ संघर्ष जब परमाणु युद्ध की तरफ बढ़ रहा था तब पुरे नैतिक शांतिपूर्ण साहस के साथ इस संघर्ष टालने में दुनिया के शीर्ष नेताओं ने जिस प्रकार की उल्लेखनीय भूमिका निभाई उसमे भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी खास थे ।
यह भीषण युद्द का मामला रूस और यूक्रेन का संघर्ष दो साल पुराना है-
बतादें कि फरवरी, 2022 में शुरू हुए इस हिंसक संघर्ष और गहराते मानवीय संकट के बीच बीते 24 महीने से अधिक समय में इस युद्ध के परमाणु संघर्ष की तरफ बढ़ने की कई रिपोर्ट्स भी सामने आईं थी । दोनों देशों में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी या उनकी सुरक्षा के लिए तब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली थी। अब एक अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीएम मोदी और कई वैश्विक नेताओं की सक्रियता के कारण परमाणु युद्ध को टाला जा सका।
यहां
यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के प्रशासन में शामिल दो शीर्ष अधिकारियों के हवाले से आई सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों का टकराव रोकने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की। इस रिपोर्ट का दावा है कि पीएम मोदी और कई अन्य वैश्विक नेताओं की सक्रियता के कारण रूसी सेना और पुतिन को समझाने में कामयाबी मिली। इसके बाद ही यूक्रेन पर परमाणु हमला टाला जा सका था ।
80 साल पहले हुए जापान पर परमाणु हमले का जिक्र आया सामने –
इन अमेरिकी अधिकारियों का यह भी कहना है कि रूस की सेना ने जैसे ही यूक्रेन में विशेष सैन्य कार्रवाई शुरू की, परमाणु हमले की आशंका को भांपते हुए अमेरिका ने कठोर और ठोस जवाबी कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी थीं। बता दें कि लगभग 80 साल पहले जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर अमेरिका ने विनाशकारी परमाणु हमला किया था।
आज विश्व शांति की बात करें तो भारतीय राजनिति में विश्व के साथ भारत के पीएम मोदी का अपना एक अलग खास मुकाम साबित हुआ है निश्चय ही दुनिया के इस भीषण खतरे को टालने में दुनिया के शांति की चाहत रखने वालों के साथ भारत काफी मजबूत भूमिका में देखा जा सकता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
