जुलाई में होगा एन ए आई का अंतरप्रांतीय महा सम्मेलन गुरुग्राम में -अरुण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
– कार्यालय ब्यूरो –
नोयडा – फिल्म सिटी — देश में स्वस्थ पत्रकारिता का नैतिक वजूद आंचलिक पत्रकारों की आवाज मजबूत करने के लिए न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया का आगामी प्रथम सप्ताह अगस्त में होगा . उत्तर भारत सहित पश्चमी भारत के राज्यों का महा सम्मेलन गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन सहभागी रूप में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न नंदा जी की स्मृति में कार्यशाला के पश्चात देश की 35 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
यह घोषणा आज एन ए आइ के केंद्रीय कार्यकारी उपध्यक्ष एवं नार्थ एन्ड वेस्ट ज़ोन अध्यक्ष श्री कृष्ण राज अरुण ने घोषणा की है। उन्होंने बताया की एन ए आई महा सचिव डा विपिन गौड़ एवं देश की विश्व विख्यात हस्ती डा संदीप मारवाह की उपस्थिति में चयनित प्रतिभाओं को कलम शिरोमणि रत्न सहित समाज गौरव समम्मान से लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से देश के रीजनल चैनल से जुडी प्रतिभाएं एवं विभिन्न्न दैनिक समाचार पत्र एवं जनसेवा क्षेत्र में यह अलंकरण दिए जाएंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
