हरियाणा अम्बाला जिले में ऐतिहासिक गावों पंजोखरा गृहमंत्री विज का दत्तक गाँवों अब “पंजोखरा साहिब” नाम से दर्ज – केंद्र सरकार ने अनापत्ति जारी की -सिखों में हर्ष

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
श्रींमति राजश्री ठाकुर
-ब्यूरो कंट्री एन्ड पॉलिटिक्स –
चंडीगढ़ /अम्बाला — हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंजोखरा गांव के ऐतिहासिक धार्मिक महत्व को देखते हुए गांव का नाम पंजोखरा साहिब करने की प्रदेश सरकार से सि

फारिश की थी। उन्हीं के प्रयासों से हरियाणा विधानसभा सत्र में पंजोखरा का नाम “पंजोखरा साहिब” करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। अनिल विज का विकास के लिए लिया गया दत्तक गावों अब सरकारी रिकॉर्ड में गांव का नाम पंजोखरा साहिब अंकित करने के लिए केंद्र सरकार ने कोई आपत्ति नहीं जताई है ।इसके बाद इसका नाम अब पंजोखरा साहिब हो गया है।
सिख समाज सहित सामजिक संस्थाओं में हर्ष की लहर है इस से हरियाणा सरकार ने सिखों के सम्मान में पिछली कमियों को पूरा कर दिया है। हेल्थ एन्ड होम मिनिस्टर अनिल विज अम्बाला जिले के इस ऐतिहासिक गावों के महत्व पर करोड़ों की विकास योजनाओं को तवज्जो देते रहे हैं क्यों उन्होंने इस गावं को दत्तक लिया हुआ है। कुरुक्षेत्र धर्म क्षेत्र को 22 साल के तपोबल से कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड फाउंडर चेयरमेन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री गुलज़ारी लाल नंदा जी की स्वेच्छिक संस्था गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार कृष्णराज अरुण ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए इसे श्री विज के प्रयासों को ऐतिहासिक कदम बताया है।
ऐतिहासिक गुरुद्वारा -पंजोखरा साहिब गृहमंत्री विज पहल से हरियाणा सरकार रिकार्ड में यह नाम दर्ज – स्मरण हो इसी नाम से पुकारा जाएगा -बता दें कि सरकारी रिकार्ड में अब दर्ज हो चूका -पंजोखरा साहिब गांव में ऐतिहासिक गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब है। सिखों के आठवें गुरू श्री गुरु हरकिशन साहिब जी की यह चरणस्थली है, जहां देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु आकर शीश नवाते हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
