नूंह में अब स्थाई तौर पर पुलिस एनफोर्समेंट के 100 जवान तैनात होंगे। जबकि आईआरबी की 1000 जवानों की एक बटालियन भी भौंडसी से बदलकर नूंह में स्थाई तौर पर तैनात रहेगी –
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
समाज जागरण 24 tv –
चंडीगढ़ – दंगे वाले क्षेत्रों में नूहं मेवात आसपास अब स्थिति पूरी तरह बेहतर हो लोग सामान्य जीवन की और कामकाज में लौटें की उच्च स्तरीय प्रसाशन तैयारी में जूटा है – नूंह में अब आईआरबी की 1000 जवानों की एक बटालियन भी भौंडसी से बदलकर नूंह में स्थाई तौर पर तैनात होगी।
सीएम मनोहर लाल की ओर से फरमान की खबर बतादें कि गाय रक्षा के लिए नूंह में अब स्थाई तौर पर पुलिस एनफोर्समेंट के 100 जवान तैनात होंगे। जबकि आईआरबी की 1000 जवानों की एक बटालियन भी भौंडसी से बदलकर नूंह में स्थाई तौर पर तैनात रहेगी । गोकसी रोकने में आगे आने वाले मुस्लिम युवाओं को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। दंगाईयों से निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई होगी।
खबर मुताबिक गृहमंत्रालय की ओर से गुप्तचर की रिपोर्ट अनुसार तमाम इनपुट अनुसार नुंह को शरारती तत्वों के घिनौने मंसूबों को सफल ना होने देने के लिए सख्त कदम उठाये गए हैं। संदेह के दायरे में आने ब्वालों पर कड़ी निगरानी रहेगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space