दिल्ली पुलिस के नोटिस से मचा हड़कंप मध्य प्रदेश वारासिवनी- HDFC बैंक हुआ रहस्य के घेरे में देहाती युवाओं के खाते में करोड़ों का लेनदेन कैसे ?

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

समाज जागरण 24tv के आर अरुण
नईदिल्ली – दिल्ली पुलिस के नोटिस से मचा हड़कंप तो वारासिवनी स्थित एचडीएफसी बैंक संदेह के घेरे में आ गई है। युवकों ने बैंक स्टेटमेंट निकाल कर देखा तो वे भी हैरान है कि जिस खाते की उन्हें जानकारी नहीं और कोई लेन-देन नहीं किया फिर भी करोड़ो का लेन-देन कैसे हो गया।
बेंको में आजकल खाते खुलवाने में बैंक कर्मियों का रोल भी संदेह से कम नहीं है। टारगेट पूरा करने के नामपर बैंकें अधिकांश शरारती चालबाज लोगो के चलते बैंक बदनाम होती है और धन्देबाज खेल खेल जाते हैं। ऐसी कहानी मध्य्प्रदेश बालाघाट जिले में हुई है।
बालाघाट के वारासिवनी स्थित HDFC बैंक के कुछ खाता धारक तब सकते में आ गए जब उन्हें करोड़ो का लेनदेन करने के चलते दिल्ली पुलिस की साइबर सेल का नोटिस मिला। बुदबुदा धानीटोला के मजदूर 4 युवकों के बैंक खाते में करोड़ों रुपए का लेन-देन होने की जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने धानीटोला निवासी कुछ खाता धारकों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
बताया जा रहा है कि बुदबुदा निवासी प्रियांश बंजारी एचडीएफसी बैंक में जॉब करता है। उसने अपने ही गांव के कुछ युवाओं से बैंक खाता खोलने का टारगेट पूरा करने के नाम पर डॉक्यूमेंट मांगे थे। उसने जीरो बैलेंस पर खाता खोलकर देने की बात युवाओं से कही गई थी जिस पर मजदूर दोस्त उसकी बातों में आ गए। उन्होंने दोस्त का टारगेट पूरा करने के लिए अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी बैंक में खाता खोलने के लिए उसे दे दी लेकिन उनके खाता खुले या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं दी।
इन चार युवाओं के होश खराब हैं रोजीरोटी कके जुगाड़ू मेहनकश मजदूर पेशे से इन्हे पता भी नहीं चला की उनके साथ खाता खुलवाने के नामपर क्या हो गया। ,इन युवाओं ने अपने जिला कलेक्टर से बैंक में उनके खाते में यह लेनदेन केसे हुआ फरियाद कर जांच मांगी है।
बालाघाट के वारासिवनी स्थित HDFC बैंक के कुछ खाता धारक तब सकते में आ गए जब उन्हें करोड़ो का लेनदेन करने के चलते दिल्ली पुलिस की साइबर सेल का नोटिस मिला। बुदबुदा धानीटोला के मजदूर 4 युवकों के बैंक खाते में करोड़ों रुपए का लेन-देन होने की जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने धानीटोला निवासी कुछ खाता धारकों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
बताया जा रहा है कि बुदबुदा निवासी प्रियांश बंजारी एचडीएफसी बैंक में जॉब करता है। उसने अपने ही गांव के कुछ युवाओं से बैंक खाता खोलने का टारगेट पूरा करने के नाम पर डॉक्यूमेंट मांगे थे। उसने जीरो बैलेंस पर खाता खोलकर देने की बात युवाओं से कही गई थी जिस पर मजदूर दोस्त उसकी बातों में आ गए। उन्होंने दोस्त का टारगेट पूरा करने के लिए अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी बैंक में खाता खोलने के लिए उसे दे दी लेकिन उनके खाता खुले या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं दी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
