नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हरियाणा में 7 IAS और 35 HCS अफसर बदले गए : पंचकूला रिश्वतकांड में फंसे विजय दहिया विभाग भी छीने सरकार ने – – समाज जागरण 24 टीवी

हरियाणा में 7 IAS और 35 HCS अफसर बदले गए : पंचकूला रिश्वतकांड में फंसे विजय दहिया विभाग भी छीने सरकार ने –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

-दैनिक समाज जागरण –
– सीपीएच हैड के आर अरुण –
चंडीगढ़ -पंचकूला रिश्वतकांड में आई ए एस विजय दहिया के फंसने के बाद सरकार ने सात आईएएस और 35 एचसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद सरकार ने विजय दहिया को दोनों विभागों से रीलिव कर दिया है।
वरिष्ठ आईएएस अनिल मलिक को विजय दहिया के स्थान पर युवा, सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग का एसीएस लगाया है।
विभागीय अधिकारीयों के बदलाव की सूचि इस प्रकार है –
आईएएस विकास गुप्ता को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड सौंप दिया है।
डीके बहरा को पंचायत विभाग का महानिदेशक, सुजान सिंह को एमडी कान्फेड, राजनारायण कौशिक को एनएचएम का एमडी लगाया है जबकि प्रदीप दहिया को एचएसवीपी हिसार का प्रशासक और दीपक बाबूलाल करवा को एसडीएम भिवानी लगाया है।
, एचसीएस अधिकारियों में-
सुरेंद्र सिंह को ओएसडी कमिश्नर गुरुग्राम डिविजन, महेंद्रपाल को सचिव एचएसएससी, वीरेंद्र सहरावत को सीईओ जिला परिषद जींद, सुभाष ढाका सीईओ जिला परिषद फरीदाबाद, जयदीप कुमार को सचिव नगर निगम फरीदाबाद, संवर्तक सिंह को शहरी स्थानीय निकाय में अतिरिक्त निदेशक, अमित कुमार जगाधरी एसडीएम, सुशील कुमार सीईओ जिला परिषद सोनीपत विराट को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का ओएसडी, सतीश कुमार को उप सचिव एचपीएससी, खादी ग्रामोद्योग एवं उद्योग बोर्ड, अजय चोपड़ा एसडीएम खरखौदा लगाया है।
पूजा भारती को परिवहन विभाग का अतिरिक्त निदेशक, संदीप अग्रवाल पटौदी एसडीएम, संजीव कुमार को संयुक्त सचिव गुरुग्राम नगर निगम, भूपेंद्र सिंह को उप सचिव को वित्त निगम, सुमन भांखड़ को संपदा अधिकारी गुरुग्राम, विनेश कुमार को संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग, सुरेश रावेश को एसडीएम कालांवाली, जितेंद्र सिंह को एसडीएम बावल, अशोक कुमार को सीईओ कुरुक्षेत्र, उदय सिंह को निगम आयुक्त रेवाड़ी, हितेंद्र कुमार को एमडी शुगर मिल करनाल, संजय बिश्नोई को निगम आयुक्त फतेहाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
संजीव कुमार को एसडीएम तावड़ू, मोहित को एसडीएम हांसी, जितेंद्र जोशी को संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास, ज्योति एसडीम गुहला, मयंक भारद्वाज सीटीएम जींद, रोहित कुमार एसडीएम उचाना कलां, अमित एसडीएम लाहारू, गौरव चौहान को संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग, दीपक कुमार को सचिव हरियाणा सेवा का अधिकारी आयोग, विश्वजीत सिंह को सीटीएम अंबाला और सुनील सांगवान को डीटीओ, सेक्रेटरी आरटीए भिवानी का प्रभार दिया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

You May Have Missed