नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9817784493 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , साइबर क्राइम का पर्दाफास करने वाली हरियाणा नूह जिला पुलिस का अदम्भ्य साहस — सौ करोड़ की साइबर ठगी का किया बड़ा खुलासा – – समाज जागरण 24 टीवी

साइबर क्राइम का पर्दाफास करने वाली हरियाणा नूह जिला पुलिस का अदम्भ्य साहस — सौ करोड़ की साइबर ठगी का किया बड़ा खुलासा –

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

के आर अरुण -राजधानी दिल्ली डेस्क –
नई दिल्ली / चंडीगढ़ /गुरुग्राम -/- ऑपरेशन क्राइम अलर्ट –
  देश में 28000 दर्ज केसों को ट्रेस कर अंतरास्ट्रीय साइबर क्राइम का पर्दाफास करने वाली हरियाणा पुलिस ने करीब सौ करोड़ की साइबर ठगी का बड़ा खुलासा कर दिखाया है-

इस अंतरराज्यीय साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम नूह जिला पुलिस एसपी सिंगला को मिली अदभुत कामयाबी – चित्र -समाज जागरण 24tv.com

 लम्बी पड़ताल के बाद हरियाणा पुलिस ने नूंह में साइबर जालसाजों के ठिकानों पर एक साथ की छापेमारी के बाद करीब 28 हजार केस ट्रेस किए हैं। हरियाणा में इस तरह का हैरतअंगेज पर्दाफाश करने वाली पुलिस के मुताबिक जालसाल सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ऑफर्स देते थे और ग्राहकों को चगुल में फंसने के लिए विवश कर देते थे ।

–साइबर अपराधि-यों का नेटवर्क सभी युवा पीढ़ी हैं –
  18-35 वर्ष की आयु वर्ग में हैंने खुलासा किया है कि वे आम तौर पर 3-4 व्यक्तियों के समूह में काम करते थे-
अजब खेल था इन शातिरों का जिसमे वे फर्जी सिम, आधार कार्ड से लोगों को अपने जाल में फंसा लेते। ठगी के पैसों को वे फर्जी फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करते थे ताकि पुलिस उन तक किसी भी तरह से न पहुंच सके।
इस नेटवर्क ठगी गिरोह ने हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी से लेकर अंडमान निकोबार तक अनगिनत लोगों को निशाना बनाया है। पुलिस की लम्बी पड़ताल में सफलता जो हाथ लगी है उसके बारे में नूह SP वरुण सिंगला ने बताते हैंकि लम्बी खोज की रणनीति तहत बीती 27-28 अप्रैल की रात को 5 हजार पुलिसकर्मियों की 102 टीमों ने नूह के 14 गावों में दबिश देकर अपराधियों को मय सबूत गिरप्तार किया है।

-हरियाणा डीजीपी अगुवाई में नूहं जिले की SP टीम का करिश्माई खुलाशा –
नूह SP वरुण सिंगला ने बताते हैंकि बीती 27-28 अप्रैल की रात को 5 हजार पुलिसकर्मियों की 102 टीमों ने नूह के 14 गांवों में एक साथ छापामारी की थी।

14 गांवों में एक साथ छापामारी की थी। पुलिस सूत्र अनुसार खंगाले गए नेटवर्क के करीब जाने के लिए इस दौरान करीब 125 संदिग्ध हैकर्स को हिरासत में लिया गया था। इनमें से 66 आरोपियों की हर तरह से खंगालने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इन सभी संदिग्ध आरोपियों को अदालत में पेश कर 7 से 11 दिन की रिमांड पर लिया गया।
DGP हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल ने इन साइबर अपराधियों से पूछताछ के लिए पूरे हरियाणा से 40 साइबर विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की है । छापे के दौरान जब्त किए गए मोबाइल और सिम कार्ड की भी तकनीकी रूप से जांच की गई और TSP, ISP, बैंक, NPCI, UPI इंटरमीडियरीज, UIDAI, DOT, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, वॉट्सऐप, OLX आदि से संबंधित जानकारी भी मांगी गई।
शातिर ठग लोगों को इन्हीं प्लेटफार्म पर आकर्षक ऑफर देकर अपने जाल में फंसाते थे। इनके नेटवर्क की पड़ताल में काफी कुछ नया चौंकाने वाला खेल का तरीका भी सामने आया है।
शातिर खिलाडी ठगों का नेटवर्क तोड़ने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की भी मदद ली गई। जिसके बाद बरामद मोबाइल, सिम की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि साइबर ठगों ने अब तक देश भर के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 28 हजार लोगों से 100 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम दिया है। इन साइबर जालसाजों के खिलाफ देशभर में पहले से ही 1346 FIR दर्ज हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

You May Have Missed